المدة الزمنية 12:46

भारत के रहस्यमयी भुतहा रेलवे स्टेशन | Most haunted (ghost) mysterious railway station in India

بواسطة Pratapgarh HUB
3 403 602 مشاهدة
0
59.2 K
تم نشره في 2020/09/15

कोई अचानक गायब हो जाए, हवा में उड़ने लगे या हमारे आस पास की चीजें अपने आप गिरने या टूटने लगे तो इन घटनाओं की व्याख्या आप कैसे करेंगे? भूत, प्रेत, आत्मा, जिन्न, चुड़ैल, साया आदि शब्द सामान्यत: कई लोगों के दिमाक में स्वयं पैदा होने लगते हैं। हालाकि आज के विज्ञान में इन सभी घटनाओं की व्याख्या करने के लिए कई सिद्धांत हैं। क्वांटम मैकेनिक्स ने ये सिद्ध किया है कि इस तरह की विचित्र घटनाएं परमाणुओं के संसार में सामान्य बात हैं पर जिस दुनिया को हम देखते और महसूस करते हैं वहां सामान्य भौतिकी के नियमों का बहुत ही कठोरता से पालन होता है। पर कई लोग ये दावा करते हैं कि उनके साथ ऐसी घटनाएँ घटी हैं जो असामान्य और पारलौकिक हैं। वैज्ञानिक भी जिसकी व्याख्या सामान्य नियमों से करने में असमर्थ हैं। यहीं से जन्म होता है एक नए तरह के विशेषज्ञों का जिन्हें कहा जाता है Ghost hunters जिसका हिन्दी में ये मतलब नहीं है कि ये भूतों को मारते हैं बल्कि ये ऐसे वैज्ञानिक हैं जो भुतहा घटनाओं की व्याख्या आधुनिक भौतिकी के आधार पर करते हैं। जिन असामान्य घटनाओं को विधुत, चुम्बकीय एवं गुरुत्वीय क्षेत्रों के आधार पर समझाया जा सकता हैं उन्हें विशेषज्ञों द्वारा मान्यता प्रदान की जाती हैं और जिनकी व्याख्या इसके बाहर है उन्हें या तो अफवाह, भ्रम या दिमाक के भीतर होने वाली असामान्य गतिविधियों का प्रभाव कहा जाता है। तो आइए भारत के ऐसे 11 रेलवे स्टेशनों पर घटने वाली असामान्य घटनाओं के पीछे छुपे हुए कारणों को समझने का प्रयास करते हैं। 00:40 बेगुन कोदर रेलवे स्टेशन, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल (Begun Kudar, Puruliya, West Bengal) 02:22 बड़ोग स्टेशन, सोलन, हिमाचल प्रदेश ( Barog Railway Station, Solan, Himachal Pradesh ) 03:33 चित्तूर रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश (Chittoor Railway Station, Chittoor, Andhra Pradesh) 04:30 पाताल पानी रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश ( Patal Pani Railway Station Madhya Pradesh ) 05:59 लुधियाना स्टेशन, पंजाब (Ludhiana Junction Railway Station Panjab) 07:00 सोहागपुर रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश (Sohagpur Railway Station, Madhya Pradesh) 07:45 नैनी रेलने स्टेशन, ​प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (Naini Railway Station Prayagraj Uttar Pradesh) 08:23 रविंद्र सरोबर मेट्रो स्‍टेशन, कोलकता, पश्चिम बंगाल (Rabindra Sarobar metro station) 09:15 द्वारका सेक्‍टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली ( Dwarka Sector-9 Metro Station Delhi ) 09:51 मुलुंड रेलवे स्टेशन, मुंबई ( Mulund Railway Station, Mumbai ) 10:14 एम जी रोड रेलवे स्टेशन गुडगाँव ( MG Road metro station Gurgaon Hariyana ) #hunted #railway_station #ghost ----------------------------------------------- प्रतापगढ़ हब के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- http://www.pratapgarhup.in प्रतापगढ़ हब फेसबुक पेज को लिखे करें- http://www.facebook.com/pratapgarh.hub Twitter पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://twitter.com/PratapgarhHUB Google+ पेज पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://plus.google.com/+ Pratapgarhhub इस वीडियो को बनाया और एडिट किया गया है ब्रेन्स नेत्र लैब में http://www.brainsnetralab.in मेरे व्यक्तिगत फेसबुक से भी जुड़ सकते हैं- https://www.facebook.com/pksingh.author

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 2592