المدة الزمنية 11:53

मकर संक्रांति के दिन हुआ कुंभ मेले का आगाज; हर की पैड़ी पर जुटे लाखों श्रद्धालु

474 347 مشاهدة
0
7.3 K
تم نشره في 2021/01/14

भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के दिन मकर संक्रांति होती है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर स्नान किया। सुबह 8:40 से स्नान दान और पूजन का मुहूर्त शुरू हुआ जो शाम को लगभग 5:45 बजे तक चलेगा। मेला प्रशासन ने मकर संक्रांति के दिन लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं के आने का दावा किया था। जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा था। मास्क लगाने का अनुरोध भी प्रसारित हो रहा था, लेकिन नियमों को टूटते हुए यहां मकर संक्रांति के पर्व पर देखा जा सकता था। आज के दिन से कुंभ पर्व की शुरुआत माना जा रहा है। #kumbh_mela_haridwar #har_ki_paidi #makar_snkranti #magh_mela_prayagraj #bbm_world #brajbhushan_markandey #brajbhushan_dubey

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 385