المدة الزمنية 5:16

आयुर्वेद जड़ी-बूटियां किडनी पेशेंट के लिए कितनी फायदेमंद हैं | Dr Puneet Dhawan

654 مشاهدة
0
13
تم نشره في 2019/03/23

आयुर्वेद जड़ी-बूटियां किडनी पेशेंट के लिए कितनी फायदेमंद हैं? किडनी हमारे शरीर में सफाई का काम करती हैं। किडनी मानव शरीर से गंदगी बाहर निकालने वाले सिस्टम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं। दोनों किडनियों में खून रक्त को साफ करता हैं। हमारी किडनियों में लाखोँ मिनी फिल्टर होने हैं जिन्हें नेफ्रोंस कहते हैं जो पूरी जिंदगी शरीर में रक्त साफ करने का काम करती हैं। किडनी में होने वाले इस सफाई सिस्टम की वजह हमारे शरीर से हानिकारक केमिकल्स पेशाब के साथ बह जाते हैं। ज्यादातर लोग दो किडनियों के साथ पैदा होती हैं। दोनों किडनी बीन के आकार की होती हैं और हमारी पसलियों के बीच में सुरक्षित रहती हैं। किडनी के अन्य कामों में लाल रक्त कण का बनना और फायदेमंद हार्मोंस रिलीज करना शामिल हैं। किडनियों द्वारा रिलीस किए गए हार्मोंस के द्वारा ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जाता हैं और हड्डियों के लिए बेहद जरूरी विटामिन डी का निर्माण किया जाता हैं। इसलिए किडनी खराब होने पर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां सबसे अधिक फायदेमंद होती हैं इसमें आप आयुर्वेदिक दवाइयों का प्रयोग कर सकते हैं। किडनी डिजीज के लक्षण 1. हाथ, पैर और एडियों में सूजन 2. सांस फूलना 3. भूख कम लगना 4. शरीर में रक्त की कमी 5. थकान व कमजोरी महसूस होना 6. पेशाब बार-बार जाना 7. मतली और उल्टी होना 8. त्वचा पर खुजली होना किडनी पेशेंट के लिए आयुर्वेदिक दवा आयुर्वेदिक दवाएं जैसे की पुनर्नवा मंडूर, चन्द्रप्रभावटी, श्वेत पर्पटी, गिलोय सत्व, मुक्ता पिष्टी, मुक्तापंतॉचमतामृत रस आदि का सेवन आप डॉक्टर की सलाह से लें। साथ ही नियमित रूप से एलोवेरा,ज्वारे और गिलोय का जूस पिने से हिमोग्लोबिन बढ़ता हैं। ऐसी कुछ ओर जड़ी-बूटियां जो किडनी कोस्वस्थ रखने में मदद करती हैं। कर्मा आयुर्वेदा एशिया के सर्वश्रेष्ट पौष्टिक चिकित्सालयों में से एक हैं। इसकी स्थापना 1937 में नई दिल्ली, भारत में हुई थी और ये दुनिया भर के किडनी रोगियों का इलाज कर रहे हैं। क्लिनक ने अपने रोगियों को विश्व धवन हैं जो एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं। वह किडनी डिजीज को ठीक करने के लिए प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और तकनीकों द्वारा डायलिसिस या ट्रांसप्लांट के लिए एक वैकल्पिक उपचार प्रदान करती हैं। वह किडनी के बेहतर कार्यकल्प के लिए दवाओं के साथ एक नियोदिक आहार चार्ट भी देते हैं। कर्मा आयुर्नेदा में सिर्फ आयुर्वेदिक दवाओं पर भरोसा किया जाता हैं। साथ ही डॉ. पुनीत धवन ने 35 हजार से भी ज्यादा मरीजों का इलाज करके उन्हें रोग से मुक्त किया हैं। वो भी डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना। Follow us on : Linkedin: https://www.linkedin.com/in/karma-ayurveda-538a16122/ Facebook: https://www.facebook.com/KarmaAyurvedaTreatment/ Twitter: https://twitter.com/01Ayurveda?lang=en G Plus : https://plus.google.com/+ KidneyTreatment_KarmaAyurveda Pinterest: https://in.pinterest.com/karmaayurveda01/

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 4