المدة الزمنية 16:53

किस तरह से बनाए वेस्ट डीकम्पोजर से कम्पोस्ट खाद व फसल के अवशेषों को करें डिकम्पोज खेत में ही भाग 4

9 430 مشاهدة
0
494
تم نشره في 2020/05/03

भाग नंबर 1 /watch/g0VFXCxPfIIPF वेस्ट डीकम्पोजर क्या है? वेस्ट डीकम्पोजर कैसे बनाएं ? वेस्ट डीकम्पोजर किस पात्र में बनाए? वेस्ट डीकम्पोजर कहा से लेवे? भाग नंबर 2 /watch/Q8s9upCPbsAP9 वेस्ट डीकम्पोजर का कलर कैसा हो? वेस्ट डीकम्पोजर में कीड़े आ जाए तो क्या करें? भाग नंबर 3 /watch/UM_Uv_rfH1nfU वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग कैसे करें? वेस्ट डीकम्पोजर के लाभ क्या है ? किसान साथियों नमस्कार किसान साथियों आज के वीडियो में हम चर्चा करेंगे की किस प्रकार से गोबर की खाद और फसलों के अवशेषों से एक बेहतरीन कम्पोस्ट खाद कैसे तैयार करें। सबसे पहले किसान साथियों गोबर के ढेर को दो फूट तक समतल कर लेवें। फिर उसमें किसी नुकीली लकड़ी से एक एक फुट पर गढ्ढे बना लेवें ताकि आसानी से गोबर के ढेर में जो गर्मी हैं वो निकल जाए। उसके बाद उसमें पानी डालीए दो दिन तक ताकि आसानी से गोबर के ढेर का तापमान कम हो जाए। तत्पश्चात प्रति एक टन गोबर की खाद में 70, 80 या 100 लीटर तक वेस्ट डीकम्पोजर का घोल डालीए। ये प्रतिक्रिया हर 10 दिनों के अतंराल से दोहराया जाएं। बीच बीच में पानी भी डालते रहना हैं ताकि उसमें नमी की मात्रा बराबर बनी रही और जल्दी गोबर की खाद एक कम्पोस्ट खाद में बदल जाए। अगर आप वेस्ट डीकम्पोजर इससे अधिक डालेंगे तो गोबर की खाद जल्दी बन जाएगी। अधिक वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग करके आप मात्र 14 दिनों में कम्पोस्ट खाद तैयार कर सकते हैं। अगर हर 15 दिनों के अंतराल से गोबर को उल्टा पुल्टा करगें तो इस मात्रा से भी गोबर की खाद मात्र 40 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगी। बस ध्यान इस बात का रखना हैं की गोबर का ढेर गर्म ना होवें। इसी प्रकार आप फसलों के अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर उसमें 60-70% नमीं बनाकर 1000 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से वेस्ट डीकम्पोजर का उपयोग करेंगे तो 45 दिनों में फसलों के अवशेष डिकम्पोज होकर एक अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद का रूप धारण कर लेगें। इससें आपकी आगे आने वाली फसल में कम फरटीलाईजर की आवश्यकता होगी। काफी किसान साथी फसलों के अवशेषों को आग लगा देते हैं जिससें उस जमीन की उर्वरक शक्ति कम हो जाती हैं और जो भी मित्र किट हैं या मित्र फंगस हैं वो खत्म हो जाती हैं जिनकों बनने में काफी समय लगता हैं और उसमें खाद की आवश्यकता भी अधिक होती हैं। किसान साथियों इस तरह से आप एक अच्छी और गुणवत्ता युक्त गोबर की खाद और फसलों के अवशेषों को गला कर खाद तैयार कर सकते हैं जिससे आपकी जमीन का जीवासं कार्बन भी बढता हैं और जमीन का पी.एच. मान भी सामान्य स्तर पर आता हैं। किसान साथियों आपसे निवेदन है कि इस वीडियो को जितना अधिक हो सके शेयर करने का कष्ट करें। ताकि जिन किसान साथियों को गोबर की खाद डीकम्पोज करके कम्पोस्ट खाद बनाने में कोई समस्या हो तो वो इस वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकें। किसान साथियों जो भी आपके सवाल हो तो जरूर comment box में लिखने का कष्ट किजिए। किसान साथियों अगला वीडियो हम जैविक खेती पर बनाएंगे विस्तार से जिन किसान साथियों को जैविक पर किसी भी तरह की अगर कोई दिक्कत हो तो वो दूर हो जाए। धन्यवाद अमित महला भिवानी, हरियाणा 9991477775 Follow me: - YouTube /channel/UCAXtArEl3AAHrXA03Ykc4_Q Telegram https://t.me/joinchat/Q4px7h1pvgJvlaJPRdmn-Q Twitter Check out Amit Mahala (@ Ua5AxbP1WnzNHDr): https://twitter.com/Ua5AxbP1WnzNHDr?s=09 Facebook https: //www.facebook.com/profile.php?

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 78